Startup India Seed Fund Scheme (SISFS ):-उद्यम करने या उद्यमियों के लिए किसी भी business या उद्यम को शुरू करने के लिए प्रारंभिक चरण में लिए पूंजी या capital की आवयश्यकता होती है | उद्यमिता को बढ़ावा देने और पूंजी की समस्या को हल करने के लिए Government of india ने startup India Seed Fund Scheme launch की है Start Up India Seed Fund Scheme (स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा 19 अप्रैल, 2021 को लांच की गयी है।Start Up India Seed Fund Scheme (SISFS) की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी, 2021 को स्टार्टअप इंडिया पहल के 5 वर्ष पूरा होने के अवसर पर की थी।मंत्री पीयूष गोयल ने Start Up India Seed Fund Scheme (SISFS) की शुरूआत करते हुए इसके पीछे विभिन्न उद्यमियों जो उद्यमिता के क्षेत्रों में अच्छे विचार रखते है को उद्यम या स्टार्टअप(Start Up) के लिये पर्याप्त पूंजी(fund) को उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है| Start Up India Seed Fund Scheme (SISFS) के द्वारा अगले 4 वर्षों में स्टार्टअप(Start Up) को 945 करोड़ रूपए की लागत प्रदान करने का लक्ष्य रखा है| यह योजना के द्वारा टियर 2 और टियर 3 श्रेणी के शहरों में जहाँ start-up हमेशा पूंजी से वंचित रह जाते है उनके विकास कर एक मजबूत Start Up Ecosystem का निर्माण करना है।
Table of Contents
Startup India Seed Fund Scheme(SISFS)क्या है:-
भारतीय startup ecosystem पूंजी की कमी से ग्रस्त है और अक्सर अच्छे और बड़े उद्योगों को विकसित करने में पूंजी की आवश्यकता होती है| पूंजी की कमी अच्छे व्यावसायिक विचारों वाले startup के लिए बनने या बिगाड़ने की स्थिति को उत्पन्न करता है| हमेशा महत्वपूर्ण नवीन व्यावसायिक विचार वाले उद्योग या startup पूंजी के अभाव के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं परीक्षण, बाज़ार में प्रवेश और व्यावसायीकरण और ऐसे अनेक उद्योगों को सीड फंड की आवश्यकता होती है तो ऐसे startu जिससे रोजगार सृजन हो रहा है, seed fund की पेशकश करने एवं आर्थिक सहयता प्रदान करने के लिए ही startup india seed fund scheme की आवश्यकता पड़ी है|
Startup India Seed Fund Scheme में laon कितना मिलता है:-
आज कल बाजार में या लोगो के लिए समस्या का समहाधन करने एवं नए-नए business start करने का प्रचलन बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है लेकिन हमेशा अच्छे अच्छे उद्यम या ideas start होने से पहले ही पूंजी या फंडिंग की समस्या से शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाते है| और इस समस्या को हल करने के लिए सरकार ने Startup india seed fund scheme की शुरुवात की थी |
- इस योजना में कुछ specific criteria को पूरा कर हम हमरे business लिए सरकार से Grant या loan ले सकते है
- इस योजना के लिए सरकार ने 945 करोड़ रूपये का बजट रखा है इस योजना के अनुसार आप आपके business के लिए 20लाख रूपये तक Grant और 50 लाख रूपये तक का loan ले सकते है
Criteria Of Grant & Loan(Debt):-
आइये जानते है इस योजना में आप कैसे Grant या Loan (Debt) कैसे ले सकते हो :-
इस योजना में आपको Grant या loan लेने के लिए सबसे पहले अपने proof of concept को validate करना होता है इसका अर्थ यह है की आपको सबसे पहले अपने बिज़नेस के idea को validate करवाना होता है|
जैसे ही आपका proof of concept validate हो जाता है फिर आपको उसका एक prototype develope करना होता है|
prototype क्या होता है:- अब prototype आपके idea का एक testing product होता है जो की यह सुनिश्चित करने क लिए बनाया जाते की product जैसा सोचा गया था वैसे काम कर रहा है की नहीं ,और अगर कुछ कमियां या समस्या आती है तो उस product में सुधार कर उसे वापस develope किया जाता है|
- prototype development के लिए भी funding आपको इस योजना के द्वारा ही मिल जाती है|
- prototype development के बाद product और product testing और market में entry के लिए भी funding योजना के द्वारा ही मिल जाती हैं |
StartUp india seed fund scheme eligibility(पात्रता) एवं मापदंड:-
startup india seed fund scheme(SISFS ) prototype development , product testing , market entry और व्यावसायीकरण के लिए स्टार्टअप को वित्तीय सहायता प्रदान करती है.जो startup इस योजना के लिए पात्र है वे Startup india Portal पर आवेदन कर सकते हैं. पूरे भारत में, सीड फंड को पात्र इनक्यूबेटर के माध्यम से, चुने गए स्टार्टअप में वितरित किया जाता है.
- DPIIT(Department For Promotion Of Industry And Internal Trade) द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप, जो आवेदन के समय से अधिकतम 2 वर्ष पहले शुरू हुआ हो वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है पात्रता मानदंड के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये :- click here
- उद्यम private limited company या रजिस्टर्ड पार्टनरशिप फर्म या लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप के रूप में स्थापित किया गया हो. एकल स्वामित्व वाली कंपनी या पब्लिक लिमिटेड कंपनी को startup नहीं माना जाएगा
- startup को किसी भी राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा चल रही किसी भी योजना के द्वारा 10 लाख या उससे अधिक की आर्थिक मदद न प्राप्त हो |
- start-up ,उद्योग या संस्थान का रजिस्ट्रेशन 10 वर्ष से अधिक पुराना ना हो|
- start-up ,उद्योग या संस्थान का टर्नओवर किसी भी वित्तीय वर्ष में ₹ 100 करोड़ से अधिक नहीं हो
- पहले से चल रहे किसी उद्योग के किसी हिस्से से या उसका पुनर्निर्माण करके कोई नया व्यवसाय ना बनाया गया हो.
- वह उद्योग या संस्थान, जो उत्पाद ,प्रक्रिया या सेवा के नए model पर काम करे या उन्हें नया रूप देने की दिशा में कार्य करे एवं उनके विकास या सुधार करने की दिशा में कार्य कर रहा हो, या अगर वह रोजगार के साधन विकसित कर रहा हो या धन सृजित करने की उच्च संभावनाओं वाला एक ऐसा व्यवसाय मॉडल है, जिसमें विकास की संभावना है ,वो उद्योग इस योजना के लिए पात्र है |
- वह उद्योग अथवा startup जो सामाजिक प्रभाव,अप्सिष्ठ प्रबंधन,जल प्रबंधन,वित्तीय समावेश ,शिक्षा ,कृषि एवं अनेक ऐसे क्षेत्र जो विकास की दिशा में काम करे , समस्या के समाधानों का का विकास करे, ऐसे startup को प्रधमिकता दी जाती है |
- DPIIT क्या है एवं DPIIT से मान्यता प्राप्त करने के लिए official website पर जाये :- Click Here
Mukhyamantri yuva udyami yojana क्या है :- click here
StartUp india seed fund scheme Pdf download in hindi:- Click here
How to apply for scheme(आवेदन कैसे करे ):-
इस योजना में आवेदन करने लिए न तो बैंक जाना पड़ेगा और न ही किसी govt में जाना होगा| इसके लिए सर्कार ने incubators को funds दे रखे है|
Incubators क्या है :- incubators एक संस्था होती है जो उद्यमियो और startup’s ,और innovation को बढ़ावा देते है ये startup को fund एवं infrastructure देते है जिससे की वे अपना business develope कर सके| government ने इन incubators के लिए भी कुछ criteria रखा है जिसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PDF के माध्यम से समझ सकते हो|
Incubators eligibility PDF :- Click Here
startup india seed fund scheme के अनुसार सरकार ने 300 incubators को grant दी है जोकि 3600 उद्यमियों को इस योजना के द्वारा उनका start-up या उद्यम को शुरू करने एवं उसे आगे बढ़ाने में मदद करेंगे |इसमें start-up’s को भी एक criteria दिया गया है की वे अधिकतम 3 incubators को ही apply कर सकते है| और उन्ही 3 incubators में से कोई 1 startup के लिए funding दे सकता है|
Incubators कैसे startup को funding कर सकते है:-
- startup का idea हमेशा एक unique अथवा ऐसा होना चाइये जो लोगो या पब्लिक की समस्या हो हल कर सके|
- startup idea में feasibility, potential और society पर impact करने की quality होना चाइये |
- आपके Team Members और funds को सही ढंग से उपयोग करने का तरीका |
इस योजना को apply करने के लिए इसकी Official Website पर जाकर apply करना होता है click here to apply
1 thought on “Startup india seed fund scheme 2023,launch date eligibility How to apply”